Glenn Maxwell T20 Stats: ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक, रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की; देखें दिलचस्प आकंड़े
एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 241 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. हालांकि, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और टिम डेविड जैसे बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया.
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीत लिया हैं. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार शतकीय (120*) पारी खेली. एडिलेड (Adelaide) में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का तूफान देखने को मिला. ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर 120 रन ठोक डाले. अपनी इनिंग में ग्लेन मैक्सवेल न्र 12 चौके और 8 छक्के जड़े. यह इंटरनेशनल टी20 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल का पांचवां शतक है.
इस तरह ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के अलावा रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा! इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 143 पारियों में पांच शतक जमाए हैं. वहीं, टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है. सूर्यकुमार यादव भी 57 टी20 पारियों में 4 शतक जमा चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 120 रन की पारी टी20 इंटरनेशनल में चार नंबर या उससे नीचे दूसरी सबसे बड़ी पारी है. ग्लेन मैक्सवेल से पहले बेल्जियम के शहरयार बट ने साल 2020 में चेक रिपब्लिक के खिलाफ नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 125 रन बनाए थे.
ग्लेन मैक्सवेल ने इन बल्लेबाजों को पछाड़ा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस शतकीय पारी के साथ टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए हैं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक है. इसी तरह पाकिस्तान के बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और चेक रिपब्लिक के सबावून डेविसी 3-3 शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं.
एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 241 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. हालांकि, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और टिम डेविड जैसे बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया.