GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Winner Prediction: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को हराकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी गुजरात जाइंट्स, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

यूपी वॉरियर्स की टीम इस मुकाबले में नए कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुवाई में मैदान में नजर आएगी. यूपी वॉरियर्स के पास संतुलित संयोजन है. चमारी अटापथ्थु और किरण नवगिरे से टीम को विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. जबकि, मिडिल ऑर्डर में ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Winner Prediction: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को हराकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी गुजरात जाइंट्स, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला (Photo Credits: Twitter)

Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women, WPL 2025 3rd T20 Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का आगाज 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला आज यानी 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों में कई नए बदलाव हुए हैं, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो सकता है. इस बार गुजरात जाइंट्स की अगुवाई एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) कर रहीं हैं. जबकि, यूपी वारियर्स की कमान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के कंधों पर हैं. GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे या यूपी वारियर्स के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि यूपी वॉरियर्स इस मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश होंगी.

गुजरात जायंट्स की टीम को बेथ मूनी और लौरा वोलवार्ट टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं. देअंद्रा डॉटिन और दयालन हेमलता मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी, जबकि हरलीन देओल और सिमरन शेख मैच फिनिश करेंगी. गेंदबाजी में एशले गार्डनर, कशवी गौतम और देअंद्रा डॉटिन पर शुरुआती विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी.

दूसरी तरफ, यूपी वॉरियर्स की टीम इस मुकाबले में नए कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुवाई में मैदान में नजर आएगी. यूपी वॉरियर्स के पास संतुलित संयोजन है. चमारी अटापथ्थु और किरण नवगिरे से टीम को विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. जबकि, मिडिल ऑर्डर में ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं. गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं.

हेड टू हेड (GG W vs UPW W Head To Head)

गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच अब तक चार टीव20 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान यूपी वारियर्स का पड़ला भारी रहा हैं. यूपी वारियर्स ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, गुजरात जायंट्स ने महज एक मुकाबला अपने नाम किए हैं. आकंड़ों से ये साफ़ जाहिर होता हैं कि आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.

ये टीम मार सकती हैं बाजी (GG W vs UPW W Match Winner Prediction)

बता दें कि गुजरात जायंट्स शानदार फॉर्म नजर आ रहीं हैं. यूपी वारियर्स के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर गुजरात जायंट्स की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. गुजरात जायंट्स के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का तीसरा टी20 मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

गुजरात जायंट्स की जीत की संभावना: 55%

यूपी वारियर्स की जीत की संभावना: 45%.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोलवार्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, देअंद्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तानुजा कंवर, सायली साठघरे, प्रिय मिश्रा, कशवी गौतम.

यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूनम खेन्मार, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, चमारी अटापथ्थु, साइमा ठाकुर.

Tags

Ashleigh Gardner Deepti Sharma GG W vs UPW W Live Score GG W vs UPW W Live Score Update GG W vs UPW W Live Streaming In India GG-W GG-W vs UPW-W GG-W vs UPW-W Live Streaming Gujarat Giants Gujarat Giants vs UP Warriorz Gujarat Giants vs UP Warriorz Live Score Gujarat Giants vs UP Warriorz Live Score Update Gujarat Giants vs UP Warriorz Live Streaming Gujarat Giants vs UP Warriorz Live Streaming In India Gujarat Giants Women Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women Live Streaming Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women Live Streaming In India Kotambi Stadium Kotambi Stadium Pitch Report UP Warriorz UP Warriorz Women UPW-W Vadodara Vadodara Pitch Report Vadodara Weather Vadodara Weather Report Vadodara Weather Update एश्ले गार्डनर कोटांबी स्टेडियम कोटांबी स्टेडियम पिच रिपोर्ट गुजरात जायंट्स गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियरज़ गुजरात जायंट्स महिला गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला दीप्ति शर्मा यूपी वॉरियरज़ यूपी वॉरियरज़ महिला वडोदरा वडोदरा पिच रिपोर्ट वडोदरा मौसम वडोदरा मौसम अपडेट वडोदरा मौसम रिपोर्ट

\