GG W vs RCB W, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में गुजरात जाइंट्स को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी आरसीबी, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (Photo Credits: Twitter)

Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, WPL 2025 1st Match: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का महाकुंभ (Maha Kumbh) आज यानी 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों में कई नए बदलाव हुए हैं, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो सकता है. इस बार गुजरात जाइंट्स की अगुवाई एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) कर रहीं हैं. जबकि, आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. इस बार डब्लूपीएल का आयोजन चार शहरों में हो रहा हैं. इसमें वड़ोदरा (Vadodara), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और मुंबई (Mumbai) शामिल हैं.टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच वड़ोदरा में खेला गया. तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा. तीसरे सीजन में ग्रुप स्‍टेज में 20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो नॉकआउट गेम खेले जाएंगे. GG W vs RCB W, WPL 2025 Preview: महिला प्रीमियर लीग के ओपनिंग मुकाबले में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

आरसीबी की टीम पिछले सीजन की चैंपियन है और इस बार भी खिताब बचाने के इरादे से मैदान में नजर आएगी. वहीं, गुजरात जायंट्स अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. इस सीजन में गुजरात जायंट्स एक संतुलित टीम के साथ उतरी है. गुजरात जायंट्स की टीम में लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी जैसी अनुभवी बल्लेबाज हैं. इस बार गेंदबाजी में तानुजा कंवर और शबनम एमडी शकील पर ज्यादा भरोसा जताना पड़ेगा.

दूसरी तरफ, आरसीबी की टीम ने पिछले साल का खिताब अपने नाम किया था. इस साल टीम में कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं. मिडिल आर्डर में एलिस पेरी और ऋचा घोष जैसी अनुभवी बल्लेबाज टीम को संतुलन देंगी. गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर सिंह टीम की अगुवाई करती नजर आएंगी.

हेड टू हेड (GG W vs RCB W Head To Head)

इन गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच अब तक 4 मुकाबला खेला गया है. इस दौरान दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले अपने नाम किए हैं. आकंड़ों से ये साफ़ जाहिर होता हैं कि आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.

ये टीम मार सकती हैं बाजी (GG W vs RCB W Match Winner Prediction)

बता दें कि आरसीबी शानदार फॉर्म नजर आ रहीं हैं. गुजरात जाइंट्स के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर आरसीबी की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. आरसीबी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे पहला टी20 मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

आरसीबी की जीत की संभावना: 55%

गुजरात जाइंट्स की जीत की संभावना: 45%.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सिमरन शेख, हरलीन देओल, फीबी लिचफील्ड, डीएंड्रा डॉटिन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डेनिएल गिब्सन, मेघना सिंह, तानुजा कंवर, शबनम एमडी शकील, ली ताहुहु.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: डेनिएल व्याट-हॉज, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिन्यूक्स, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट, आशा सोभाना, रेणुका ठाकुर सिंह.