मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024) के दूसरे सीजन का कारवां अब दिल्ली (Delhi) पहुंच गया है, जहां पर इस सीजन के 13वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. GG-W vs RCB-W 13th Match WPL 2024 Free Live Streaming: आज गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में आरसीबी (RCB) ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से आरसीबी को तीन में जहां जीत मिली तो वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ गुजरात जाएंट्स टीम की टीम ने अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोला हैं. बेथ मूनी की अगुवाई में गुजरात ने 4 मैच खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए गुजरात को बचे सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी.
पिच बल्लेबाजों के लिए हो सकती है मददगार
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन के खेले गए 12वें मुकाबले में कुल 355 रन 40 ओवरों में बने थे. ऐसे में आरसीबी और गुजरात मैच में भी बल्लेबाजों काफी मदद मिल सकती है. दिल्ली का मैदान छोटा होने की वजह से यहां पर बाउंड्री लगाना बल्लेबाजों के लिए काफी आसान होता हैं. इस मैदान पर अब तक खेले गए 14 टी20 मुकाबलों में केवल 5 में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हो सकी है, जबकि 9 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है.
आरसीबी ने गुजरात को पिछले मुकाबले हराया था
इस सीजन आरसीबी की टीम ने गुजरात खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. उस मैच में आरसीबी की टीम ने गुजरात को महज 107 रनों पर रोक दिया था और इसके बाद आरसीबी ने टारगेट का पीछा सिर्फ 12.3 ओवरों में कर लिया था. प्वाइंट्स टेबल में अभी आरसीबी 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है. आरसीबी इस मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करती है तो उसके पास पहले नंबर की पोजीशन को हासिल करने का मौका होगा. वहीं गुजरात जाएंट्स की टीम चार मैचों में सभी में हार का सामना करते हुए अभी आखिर में है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
आरसीबी विमेंस: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहेम, सिमरन बहादुर, एकता बिष्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, नादिन डी क्लार्क, केट क्रॉस, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, श्रेयंका पाटिल.
गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, एश्ले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, डायलन हेमलता, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, स्नेह राणा, हरलीन देयोल, शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता.