गौतम गंभीर ने कही दिल की बात, धोनी-गांगुली नहीं इस भारतीय दिग्गज को बताया बेस्ट कप्तान

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बात करते हुए बताया कि भारत के लिए उनके पसंदीदा कप्तान अनिल कुंबले रहे हैं. गंभीर ने आगे कहा कि, 'रिकॉर्ड के मामले में महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर हैं, लेकिन मेरे लिए जिनके अंडर में मैं खेला उनमें अनिल कुंबले बेस्ट कप्तान हैं.'

गौतम गंभीर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बात करते हुए बताया कि भारत के लिए उनके पसंदीदा कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) रहे हैं. गंभीर ने आगे कहा कि, 'रिकॉर्ड के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टॉप पर हैं, लेकिन मेरे लिए जिनके अंडर में मैं खेला उनमें अनिल कुंबले बेस्ट कप्तान हैं.'

बता दें कि गौतम गंभीर ने अनिल कुंबले की कप्तानी में छह टेस्ट मैच खेले हैं. गंभीर ने कहा यदि कुंबले को लंबे समय तक टीम की कप्तानी मिली होती तो वह क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ देते. गंभीर ने कुंबले की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं अपने क्रिकेट करियर में बहुत सारे कप्तानों के अंडर में खेला हूं. इनमें से अनिल कुंबले सबसे निस्वार्थ और ईमानदार इंसान रहे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.'

यह भी पढ़ें- कैरेबियाई विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

बात करें गौतम गंभीर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 58 टेस्ट मैच खेलते हुए 104 इनिंग्स में 42.00 की एवरेज से 4154 रन बनाए हैं. गंभीर के बल्ले से इस दौरान नौ शतक और 22 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में गंभीर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 206 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा गौतम गंभीर ने भारत के लिए 147 वनडे मैच खेलते हुए 143 इनिंग्स में 39.7 की एवरेज से 5238 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में गंभीर के नाम 11 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है. गंभीर का वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 150 रन है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का डांस हुआ वायरल, गौतम गंभीर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

वनडे के अलावा गौतम गंभीर ने देश के लिए 37 T20 मैच खेलते हुए 36 इनिंग्स में 932 रन बनाए हैं. T20 फॉर्मेट में गंभीर ने सात अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन है.

Share Now

\