गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- धोनी की वजह से 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक नहीं हुआ पूरा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री करते नजर आए थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लिए पूर्वी दिल्ली (East Delhi) से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री करते नजर आए थे. इसी बीच पूर्व बल्लेबाज ने 'द लल्लन टॉप' को इंटरव्यू देते हुए वर्ल्ड कप 2011 में खेले गए अपने 97वें रन की शानदार पारी के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की वजह से फाइनल मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए.
गौतम गंभीर ने कहा कि जब वह मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे तब वह बस टीम के जीत के बारे में सोच रहे थे. गंभीर ने आगे कहा जब मै अपने 97 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंच चूका था तो धोनी ने मेरे पास आकर कहा आप शतक से केवल तीन रन दूर हैं. धोनी के याद दिलाने के बाद मै अपने शतकीय पारी को लेकर दबाव महसूस करने लगा, नतीजा ये रहा कि शतक पूरा करने के चक्कर में मैं आउट हो गया. यह भी पढ़ें- Happy Birthday Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के 38वें जन्मदिन पर जानिए उनके क्रिकेट से जुड़ी रोचक बातें
गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में श्रीलंका को मात देते हुए वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था. इस मैच में गंभीर के अलावा कप्तान धोनी ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 91 रन की नाबाद पारी खेली थी, और युवराज सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की अविजित साझेदारी कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.
वर्ल्ड कप 2011 से पहले गौतम गंभीर ने साल 2007 में भी T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2007 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की शानदार पारी खेली थी.