गौतम गंभीर ने आखिरी पारी में किया कमाल, 185 गेंदों में ठोके इतने रन

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने विदाई मैच को यादगार बना दिया है. जी हां उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में शनिवार को दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आंध्र के खिलाफ शानदार शतक लगाया.

गौतम गंभीर ने आखिरी पारी में किया कमाल, 185 गेंदों में ठोके इतने रन
गौतम गंभीर (Photo Credit-PTI)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने विदाई मैच को यादगार बना दिया है. जी हां उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में शनिवार को दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया. हम आपको बता दें किइस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में इस मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. गौतम गंभीर ने अपने आखिरी मैच में शतक जमाकर अपने क्रिकेट कैरियर का शानदार तरीके से समापन किया.

बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने शनिवार को 185 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 112 रन बनाए. जिसके बदौलत दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. इससे पहले शुक्रवार को एक फैन ने सुरक्षा का घेरा तोड़कर मैदान में एंट्री की और गंभीर के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई. खब्बू बल्लेबाज ने अपने फैन को निराश नहीं किया और सेल्फी के साथ उसका दिन बना दिया.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: कप्तान कोहली से जुड़ी वो बातें जो बहुत कम लोगों को हैं पता

गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 58 टेस्ट मैच खेलने के साथ 147 वन-डे और 37 T20 मैच भी खेले है. टेस्ट मैच में उन्होंने 4154 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं. वन-डे मैच में उन्होंने 5238 रन बनाए हैं, जिनमें 11 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल है. वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने कोई शतक नहीं जबकि 7 अर्द्धशतक लगाए हैं. साल 2011 में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था. वहीं 2007 वर्ल्ड T20 वर्ल्ड कप में गंभीर सर्वाधिक स्कोरर थे. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए 75 रन बनाए थे.


संबंधित खबरें

SCO vs UAE, ICC World Cup League Two 2025 Live Streaming: आईसीसी विश्व कप लीग टू में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम, जानिए कब, कहां और कैसे लाइव प्रसारण

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका, ये दो विदेशी आईपीएल के बचे मैचों से हो सकते हैं बाहर

Delhi Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश, अगले 2 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी; फ्लाइट्स पर पड़ सकता है असर

PBKS vs DC IPL 2025 Update: BCCI ने आईपीएल के बचे हुए मैचों का शेड्यूल किया जारी, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच पर लिया ये बड़ा फैसला

\