गौतम गंभीर ने आखिरी पारी में किया कमाल, 185 गेंदों में ठोके इतने रन

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने विदाई मैच को यादगार बना दिया है. जी हां उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में शनिवार को दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आंध्र के खिलाफ शानदार शतक लगाया.

गौतम गंभीर (Photo Credit-PTI)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने विदाई मैच को यादगार बना दिया है. जी हां उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में शनिवार को दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया. हम आपको बता दें किइस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में इस मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. गौतम गंभीर ने अपने आखिरी मैच में शतक जमाकर अपने क्रिकेट कैरियर का शानदार तरीके से समापन किया.

बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने शनिवार को 185 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 112 रन बनाए. जिसके बदौलत दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. इससे पहले शुक्रवार को एक फैन ने सुरक्षा का घेरा तोड़कर मैदान में एंट्री की और गंभीर के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई. खब्बू बल्लेबाज ने अपने फैन को निराश नहीं किया और सेल्फी के साथ उसका दिन बना दिया.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: कप्तान कोहली से जुड़ी वो बातें जो बहुत कम लोगों को हैं पता

गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 58 टेस्ट मैच खेलने के साथ 147 वन-डे और 37 T20 मैच भी खेले है. टेस्ट मैच में उन्होंने 4154 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं. वन-डे मैच में उन्होंने 5238 रन बनाए हैं, जिनमें 11 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल है. वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने कोई शतक नहीं जबकि 7 अर्द्धशतक लगाए हैं. साल 2011 में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था. वहीं 2007 वर्ल्ड T20 वर्ल्ड कप में गंभीर सर्वाधिक स्कोरर थे. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए 75 रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\