IPL 2019: क्या एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली सही नहीं हैं? गौतम गंभीर ने उठाए सवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का रोमांच अपने चरम सीमा पर है. बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की तो इस सीजन में विराट सेना अपने शुरूआती छवों मैचों में हारकर इस सीजन में अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

गौतम गंभीर (Photo Credit-PTI)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का रोमांच अपने चरम सीमा पर है. बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की तो इस सीजन में विराट सेना अपने शुरूआती छवों मैचों में हारकर इस सीजन में अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है. बैंगलोर की टीम को लगातार मिल रही हार के बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आड़े हाथों लेते हुए उनके उपर निशाना साधा है.

जी हां पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली का मुकाबला कोई नहीं कर सकता लेकिन एक कप्तान के तौर पर वो सही नहीं रहे हैं. जी हां टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने एक कॉलम में गंभीर ने कहा कि कोहली को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है. गेंदबाजों पर सवाल उठाने की बजाय उन्हें हार की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए. गंभीर ने इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: राजस्थान के खिलाफ मिली जीत से गदगद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने खिलाड़ियों की जमकर की प्रशंसा

आगे उन्होंने कहा कि बैंगलोर ने इस सीजन में एक पूर्ण रूप से तेज गेंदबाज को नहीं खरीदकर बहुत बड़ी गलती की है. गंभीर ने आगे कहा कि अगर उन्हें पता था कि मार्कस स्टोइनिस और नाथन कुल्टर नाइल शुरूआत में उपलब्ध नहीं रहेंगे तो फिर इन खिलाड़ियों को क्यों टीम में शामिल किया गया.

बता दें कि गौतम गंभीर ने इससे पहले भी विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए थे. जी हां कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि लगातार असफलता के बावजूद विराट बैंगलोर के कप्तान बने हुए हैं, इसलिए उन्हें अपने आपको भाग्यशाली समझना चाहिए.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Score Update: राजकोट में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Toss And Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? राजकोट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Toss Winner Prediction: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\