मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुए बर्ताव को लेकर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर निशाना साधा है. विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सौरव गांगुली ने कहा था कि जब विराट कोहली टी20 (T20) की कप्तानी छोड़ना चाहते थे, तब उन्होंने विराट को ऐसा करने से मना किया था. जिसके बाद विराट कोहली ने गांगुली के बयान को झूठा साबित करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 की कप्तानी छोड़ने से किसी ने भी नहीं रोका था. टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने सौरभ गांगुली के बयान का किया खंडन
रवि शास्त्री के अनुसार विराट कोहली से वनडे कप्तानी वापस लेने वाले मुद्दे को दूसरे तरीके से सुलझाया जा सकता था. शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली ने अपनी बात सबके सामने रख दी है. अब इसे कैसे सुलझाना है इसकी जिम्मेदारी सौरव गांगुली की है. परिस्थिति को और अच्छे तरीके से संभाला जा सकता था. हालांकि रवि शास्त्री ने इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा.
वनडे में रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाए जाने पर रवि शास्त्री ने कहा कि जब विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तब रोहित के लिए दरवाजा खुल गए थे. रोहित को वनडे और टी20 का कप्तान होना चाहिए.
बता दें कि सौरव गांगुली और रवि शास्त्री के बीच मनमुटाव की खबरें जगजाहिर हैं. जब गांगुली बीसीसीआई की सीएसी में थे तब उन्होंने कोच पद के लिए इंटरव्यू देने आए रवि शास्त्री को मना कर दिया था और अनिल कुंबले को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था. हालांकि अनिल कुंबले के हटने के बाद रवि शास्त्री को इस पद के लिए चुना गया था.
फिलहाल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. टीम इंडिया को वहां तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलना हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.