Team India के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर को एक मैच भी मौका नहीं दिया. इस पर मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि अर्जुन को अभी अपने स्किल को और निखारना है.
मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में लिया था. आईपीएल 2021 में भी अर्जुन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. हाल ही में वर्ल्ड कप (World Cup) विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अर्जुन तेंदुलकर पर एक बड़ा बयान दिया है. T20 WC 2022: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहीं यह बात
कपिल देव ने कहा कि अर्जुन के नाम के पीछे तेंदुलकर लगा है, इसी वजह से वो हमेशा एक्स्ट्रा दबाव महसूस करेंगे. तेंदुलकर का नाम रखने के फायदे भी हैं और नुकसान भी. डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने अपना नाम बदल लिया, क्योंकि वह उस तरह के दबाव को नहीं झेल सके थे. सचिन तेंदुलकर ने जो मुकाम हासिल किया हैं, उसे पाना आज के दौर में किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं, ऐसे में हमें अर्जुन तेंदुलकर को तो छोड़ देना चाहिए. कपिल देव का मानना है कि अर्जुन की तुलना उनके पिता से नहीं की जानी चाहिए और उनकी उम्र को देखते हुए, इस युवा खिलाड़ी पर अतिरिक्त दबाव बनाने की जगह खुलकर खेलने देना चाहिए. जिससे वो अपने खेल का आनंद ले सकें.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर को एक मैच भी मौका नहीं दिया. इस पर मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि अर्जुन को अभी अपने स्किल को और निखारना है.
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रहीं. इसके बावजूद पूरे टूर्नामेंट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. 22 साल के अर्जुन ने अपने करियर में अब तक अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से सिर्फ दो टी20 मुकाबले खेले हैं.