नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने अन्य महान बल्लेबाजों में भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को सबसे ऊपर रखा है. यूसुफ से एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा था जिसके बाद उन्होंने अपने पसंदीदा बल्लेबाजों की सूची जारी की.
पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर आने वाले यूसुफ से एक प्रशंसक ने ब्रायन लारा (Brian Lara), रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), जैक्स कैलिस (Jacques Kallis), कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) और सचिन में से किसी नंबर-1 बल्लेबाज चुनने को कहा था. यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को आउट नहीं कर पाने की निराशा से अब भी नहीं उबर पाये हैं सईद अजमल
यूसुफ ने सचिन को नंबर-1 चुना और इसके बाद लारा, पोंटिंग, कैलिस और संगाकारा को रखा. एक अन्य प्रशंसक ने उनसे उनके पंसदीदा खिलाड़ियों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "सचिन और लारा."