पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, यहां पढ़ें पूरी खबर

2006 के कराची टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने हैट्रिक लिया था. हालांकि टीम इंडिया को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले साल 2004 में शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के बीच कराची वनडे मैच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी.

सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. शोएब अख्तर ने बताया है कि 2006 के कराची टेस्ट (Karachi Test) मैच के दौरान वो केवल सचिन तेंदुलकर को चोटिल करना चाहते थे और उन्हें आउट नहीं करना चाहते थे. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा- केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम से कड़े मुकाबले की उम्मीद

शोएब अख्‍तर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं पहली बार इसका खुलासा कर रहा हूं. कराची टेस्‍ट मैच में मैं जानबूझकर सचिन तेंदुलकर को चोटिल करने की कोशिश कर रहा था. मैंने तय लिया था कि मुझे हर हालत में सचिन तेंदुलकर को चोट पहुंचाना है. उस समय हमारे टीम के कप्तान इंजमान उल-हक थे और उन्होंने मुझे कई बार कहा कि बॉल को स्टंप टू स्टंप रखो, लेकिन मैं तो सचिन को चोट पहुंचाने का मन बना लिया था. मैंने एक गेंद उनके हेलमेट पर मारी और मुझे लगा कि उनके सिर पर चोट लगी है. लेकिन फिर जब मैंने वीडियो देखा तो पाया कि सचिन ने अपना सिर बचा लिया था.

2006 के कराची टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने हैट्रिक लिया था. इस मैच के पहले ओवर में उन्होंने सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्‍मद यूसुफ को आउट करके टेस्ट में अपनी हैट्रिक हासिल की थी. हालांकि टीम इंडिया को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 341 रनों से हराया था. इससे पहले साल 2004 में शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के बीच कराची वनडे मैच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि अगर पहले वनडे में मोहम्मद कैफ ने शोएब मलिक का वो कैच ना पकड़ा होता तो सीरीज पाकिस्तान जीत जाती.

Share Now

\