न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

बता दें कि आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 7.70 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 10 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने डेथ ओवर्स में बेहद ही प्रभावशाली गेंदबाजी की और इसी वजह से विटोरी को भी लगता है कि यह युवा गेंदबाज अहम टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह बनाएगा.

पंजाब किंग्‍स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए सभी टीमों ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है. टूर्नामेंट को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बचा है. ऐसे में कई खिलाड़ियों के पास अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप में जगह बनाने का मौका होगा. टीम इंडिया (Team India) में भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनकी निगाहें टी20 वर्ल्ड कप पर हैं और उनके पास खुद को साबित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने पांच टी20 मैचों की सीरीज है. इस बीच न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

बता दें कि आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 7.70 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 10 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने डेथ ओवर्स में बेहद ही प्रभावशाली गेंदबाजी की और इसी वजह से विटोरी को भी लगता है कि यह युवा गेंदबाज अहम टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह बनाएगा.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में कई सीजन से अच्छा प्रदर्शन किया है. सिर्फ उस विशेष भूमिका के लिए कि अगर हमें किसी को डेथ पर लाने की जरूरत है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में डेथ बॉलिंग महत्वपूर्ण है और विकेट अच्छे हैं. ऑस्ट्रेलिया में सफल होने के लिए आपको अच्छी तरह से निष्पादित करने की आवश्यकता है और उसने अन्य की तुलना में बेहतर किया है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं अनेक युवा चेहरों को 18 सदस्यीय टीम में मौका मिला है. टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. अर्शदीप सिंह के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी टी20 टीम में जगह दी गई है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

Share Now

\