Chetan Chauhan on Life Support: पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की हालत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखे गए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है. चौहान को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है. बता दें कि चेतन चौहान को बीते माह 12 जुलाई को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.

चेतन चौहान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है. चौहान को गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है. बता दें कि चेतन चौहान को बीते माह 12 जुलाई को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाया गया था. चौहान के कोविड-19 से संक्रमित पाए जानें के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और आरपी सिंह (Rudra Pratap Singh) ने ट्वीट करते हुए उनके जल्द उबरने की कामना की थी.

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'चेतन चौहान भी कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके जल्द उबरने की कामना करता हूं.' वहीं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा, 'अभी सुना कि चेतन चौहान कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके जल्द उबरने की कामना करना हूं.'

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah Fan Imitates His Bowling Action: हुबहू जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता हुआ नजर आया छोटा बच्चा, क्रिकेटर ने वीडियो शेयर कर कहा- फ्यूचर ब्राइट है

बता दें कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं. पिछले साल तक वह राज्य के खेल मंत्री थे.

लोकसभा के दो बार के पूर्व सदस्य चौहान उन कुछ पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जो इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.

चेतन चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट मैच में 2084 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा. उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और UP कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान पाए गए COVID-19 पॉजिटिव, संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में कराए गए भर्ती

चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही थी. दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से अधिक रन बनाए. चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काफी रन बनाए हैं.

Share Now

\