मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि आने वाले 10 साल में ऋषभ पंत सुपरस्टार खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. उनके मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में पंत जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं. WTC India v/s NZ: Poonam Pandey दोबारा Nude होने को हुईं तैयार, शर्त है टीम इंडिया की जीत
बता दें कि युवा ऋषभ पंत ने पिछले छह महीने में शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में भी उनका परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रहा है. उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां भारतीय टीम के लिए खेली हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन में खेली गई उनकी पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में ब्रैड हॉग ने बताया कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी इन कंडीशंस में देखने लायक होगी.
ब्रैड हॉग ने कहा कि ऋषभ पंत के लिए अगले कुछ महीने काफी दिलचस्प रहने वाले हैं. इंग्लिश कंडीशंस में ड्यूक बॉल के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होगी. मैं ये देखना चाहता हूं कि वो किस तरह अपने गेम प्लान में बदलाव करते हैं. क्या वो अटैकिंग बैटिंग करना जारी रखेंगे या फिर डिफेंसिव खेलेंगे. मुझे लगता है कि पंत गेंदबाजों के पीछे भागेंगे. मेरे हिसाब से अगले 10 सालों में वो सुपरस्टार प्लेयर बनने जा रहे हैं.
ब्रैड हॉग अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में अपनी जबरदस्त बैटिंग के दम पर उन्होंने दिखा दिया था कि वो एक बड़े मैच विनर प्लेयर हैं.