Former Australia Cricketer Dean Jones Passes Away: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोन्स का गुरुवार यानि आज निधन हो गया. जोन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 10 हजार रन बनाए थे. बताया जा रहा है कि उनका निधन मुंबई में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. जोन्स ने हाल ही में आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडियों को लेकर अपना विचार साझा किया था.

डीन जोन्स (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोन्स (Dean Jones) का गुरुवार यानि आज निधन हो गया. जोन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 10 हजार रन बनाए थे. बताया जा रहा है कि उनका निधन मुंबई (Mumbai) में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है. जोन्स ने हाल ही में आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडियों को लेकर अपना विचार साझा किया था. उन्होंने केकेआर (KKR) के युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने टीम के युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को इस लिस्ट में सबसे उपर रखा था.

डीन जोन्स ने इस दौरान कहा कि कोलकाता की टीम मुंबई इंडियंस को हरा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि मॉर्गन और दिनेश कार्तिक की जोड़ी मैच में कमाल कर सकती है क्योंकि दोनों खिलाड़ी अनुभवी हैं. जोन्स ने कहा कि, मॉर्गन एक बेहतरीन खिलाड़ी है उनके नंबर्स काफी शानदार हैं. ऐसे में उनका केकेआर में शामिल होना बड़ी बात है. केकेआर में कई टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं जैसे शुभमन गिल. जोन्स ने स्टार स्पोर्टस के शो गेम प्लान पर कहा कि, मॉर्गन के पास वर्ल्ड कप जीतने का अनुभव है और फिलहाल उनकी लीडरशिप की मदद से कार्तिक भी अपनी कप्तानी में काफी बदलाव ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें-खेल की खबरें | टखने की चोट के कारण मिशेल मार्श आईपीएल से बाहर, जेसन होल्डर सनराइजर्स की टीम में शामिल होंगे

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेलते हुए 89 इनिंग्स में कुल 3631 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में डीन जोन्स के नाम 11 शतक और 14 अर्द्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 164 वनडे मैच खेलते हुए 161 इनिंग्स में 6068 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक और 46 अर्द्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 2nd ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\