Siuuuraj! FIFA Reacts to Mohammed Siraj's Siuuu Celebration: मोहम्मद सिराज के 'सियू' सेलिब्रेशन पर FIFA World Cup ने दी खास रिएक्शन, देखें पोस्ट

Siuuuraj! FIFA Reacts to Mohammed Siraj's Siuuu Celebration: मोहम्मद सिराज ने अक्सर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की है और कई बार पुर्तगाल के इस दिग्गज फुटबॉलर के आइकॉनिक 'सियू' सेलिब्रेशन की नकल भी की है. हाल ही में हुए RCB बनाम GT IPL 2025 मुकाबले में सिराज ने रोनाल्डो के 'सियू' पोज को दोहराते हुए जश्न मनाया. इस पर FIFA World Cup ने एक खास पोस्ट साझा किया, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज को 'Siuuuraj' कहकर संबोधित किया गया. FIFA World Cup ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि सिराज के सेलिब्रेशन के पीछे की प्रेरणा साफ देखी जा सकती है, इसलिए उन्होंने सिराज को ‘Siuuuraj’ नाम दिया, जो 'Siu' और सिराज के 'राज' शब्द का संयोजन है.

मोहम्मद सिराज के जश्न का नाम रखा गया सिउउराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIFA World Cup (@fifaworldcup)