Fastest 25000 Runs in International cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
Fastest 25000 Runs in International cricket: रविवार को टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर (Nagpur) में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने घरेलू मैदान पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबते तेज 25000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए विराट को 549 पारियां खेलनी पड़ीं. इससे पहले सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 577 पारियां खेली थीं.
बता दें कि विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को 28 पारियों के अंतर से पीछे छोड़ दिया हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज रिकी पॉन्टिंग को 25 हजारी बनने के लिए 588 पारियां खेलनी पड़ी थीं. दिल्ली में जीत के लिए 115 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 39 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली को 25 हजार रन के आंकड़े को छूने के लिए महज 7 रन की दरकार थी. ऐसे में विराट ने पारी में 9 गेंद का सामना करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लॉयन की गेंद पर चौका जड़कर इस जादुई आंकड़े को छू लिया.
तीनों फॉरमेट में ऐसा है विराट कोहली का प्रदर्शन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन 492वें मैच की 549वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरे किए हैं. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 271 मैच की 262 पारियों में 57.69 के औसत से 12,809 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में किंग कोहली ने 115 मैच की 107 पारियों में 52.73 के औसत से 4008 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 106 मैच की 180 पारियों में 8185* रन हो गए हैं.