IPL 2019: फॉफ डु प्लेसिस ने पकड़ा इस सीजन का शानदार कैच, दिग्गजों ने बताया अबतक का बेस्ट, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 29वें मुकाबले में आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आमने-सामने है.

IPL 2019: फॉफ डु प्लेसिस ने पकड़ा इस सीजन का शानदार कैच, दिग्गजों ने बताया अबतक का बेस्ट, देखें वीडियो
फॉफ डु प्लेसिस (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 29वें मुकाबले में आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आमने-सामने है. चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर मेजबान टीम कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बल्लेबाजी के दौरान 10वें ओवर में चेन्नई के लिए इमरान ताहिर (Imran Tahir) गेंदबाजी करने आए. ताहिर के चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने लेग साइड में एक शॉट खेलना चाहा, लेग ब्रेक पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे उथप्पा के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में चली गई. जिसे फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 20-25 यार्ड दौड़ लगाते हुए हवा में उछलते हुए पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: बेंगलोर के खिलाफ मिली हार से आहत रविचंद्रन अश्विन ने कहा- विराट टीम ने चतुराई भरी बल्लेबाजी की

बाउंड्री पर खड़े डु प्लेसिस ने लंबी दौड़ लगाने के बाद आगे डाइव लगाते हुए शानदार कैच लिया. इस कैच की गिनती मौजूदा आईपीएल के बेहतरीन कैचों में की जा रही है. डू प्लेसिस ने रॉबिन उथप्पा को गोल्डन डक किया. यह उनकी पहली ही गेंद थी, जिसे उथप्पा समझने में पूरी तरह नाकाम रहे.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आज के मैच में सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के मात्र 51 गेदों में सात चौके और छ छक्के की मदद से 82 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा है.


संबंधित खबरें

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड Live

KKR vs PBKS, TATA IPL 2025 44th Match Toss Update And Live Scorecard: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

KKR vs PBKS, TATA IPL 2025 44th Match Stats And Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड

KKR vs PBKS, TATA IPL 2025 44th Match Key Players To Watch Out: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\