Ireland Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team 1st ODI 2024 Scorecard: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का आईसीसी चैम्पियनशिप (ICC Championship) का पहला वनडे मुकाबला आज यानी 07 सितम्बर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलफास्ट (Belfast) के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब (Civil Service Cricket Club) में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने आयरलैंड की महिला टीम को चार विकेट से हरा दिया हैं. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. Ireland Women vs England Women, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में आयरलैंड ने इंग्लैंड को दिया 210 रन का टारगेट, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने खेली 76 रनों की शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 21 रनों पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद एमी हंटर और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने मिलकर पारी को संभाला. आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सबसे ज्यादा 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने एक छक्का और आठ चौके जड़ी. ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के अलावा एमी हंटर ने 37 रन बनाए. आयरलैंड की पूरी टीम 46.5 ओवर में महज 210 रन बनाकर सिमट गई.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
England 211/6 (34.5) tested, but a 55* partnership between Cross & Heath gets the win that all but seals World Cup qualification.
Armitage 44 (44)
Cross 38* (36), a dream day.
Prendergast 2-27
Sargent 1-40
England win by 4 wickets.#IREvENG https://t.co/6cfLGkXHMH pic.twitter.com/LnTGiRcS4A
— hypocaust (@_hypocaust) September 7, 2024
We lose the first ODI despite a huge effort from the Girls in Green.
▪ Ireland 210 (46.5)
▪ England 211-6 (34.5)
SCORE: https://t.co/h0Hi64EMT2#IREvENG #BackingGreen #FuelledByCerta ☘🏏 pic.twitter.com/4p1Z1Z5uGF
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) September 7, 2024
इंग्लैंड की ओर से ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. केट क्रॉस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम की. केट क्रॉस के अलावा लॉरेन फ़िलर, हन्ना बेकर और रियाना मैकडोनाल्ड गे ने एक-एक विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 211 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को नौ रन के स्कोर पर एम्मा लैंब के रूप में पहला बड़ा झटका लगा.
इंग्लैंड की टीम ने 34.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से होली आर्मिटेज ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली. होली आर्मिटेज के अलावा कप्तान केट क्रॉस ने नाबाद 38 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाई. ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के अलावा अर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और ऐमी मागुइरे को एक-एक विकेट मिला.