England vs Sri Lanka 1st Test 2024 Live Streaming In India: आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
ENG vs SL (Photo: @OfficialSLC/@englandcricket)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 1st Test 2024: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 21 अगस्त को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम (Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम अपने नियमित कप्तान बेन स्टोक्स के बिना खेलेगी, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. स्टोक्स की जगह ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे. इंग्लैंड ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज़ को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. वहीं श्रीलंका की टीम भारत को 2-0 से वनडे में सफाया करके आ रही है. ऐसे में धनंजय डी सिल्वा की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम से बड़ी उमीदें होंगी. दोनों टीमों के यह टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के हिसाब से काफी अहम है. पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है.  यह भी पढ़ें: NED vs USA ODI, ICC CWC League 2 2024 Live Streaming: आज नीदरलैंड और अमेरिका के बीच फिर एक बार रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट कितने बजे शुरू होगा

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट मैच का भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और फैनकोड ऐप पर लाइव लाइव प्रसारण होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

इंग्लैंड: डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर

श्रीलंका: निशान मदुश्का, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, मिलन रथनायके