England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match 2025 Day 2 Pitch Report And Weather Report: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जा रहा हैं. चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. करुण नायर नाबाद 52 रन और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज यानी 1 अगस्त को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: Shahid Afridi Video, WCL 2025: भारतीय लीजेंड्स ने किया शाहिद अफरीदी की बोलती बंद, टीम इंडिया ने ऐसे उतारी इज्जत; देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
टीम इंडिया की पहली पारी
लंदन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 38 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 83 रन तक लेकर गए. टीम इंडिया की तरफ से करुण नायर ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली.
पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. करुण नायर नाबाद 52 रन और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को स्टार गेंदबाज गस एटकिंसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से जोश टोंग्यू और गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. जोश टोंग्यू और गस एटकिंसन के अलावा क्रिस वोक्स ने एक विकेट चटकाए.
केनिंगटन ओवल की पिच रिपोर्ट (Kennington Oval Pitch Report)
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा हैं. द ओवल की पिच शुरूआती दिनों में तेज गेंदबाजों को मदद देती है, अगर बादल छाए रहें तो गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी. इस मैदान पर नई गेंद स्विंग करती है और तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है. दूसरे और तीसरे दिन विकेट थोड़ा सपाट हो जाता है, जिससे बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होती है. आखिरी 2 दिन पिच टूटने लगती है, जिससे इस मैदान पर स्पिनरों को मदद मिलती है. कुल मिलाकर यह पिच सभी के लिए बराबरी का मौका देती है.
लंदन के मौसम का हाल (London Weather Update)
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा हैं. ओवल टेस्ट में बारिश विलेन की भूमिका निभा सकती है. एक्यूवेदर के मुताबिक, 1 अगस्त को ओवल में 60 प्रतिशत और 2 अगस्त को 63 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है. इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के रहने के उम्मीद है. इस बीच 3 अगस्त को सबसे कम बारिश की संभावना है.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.











QuickLY