England vs Australia 3rd T20I Pitch And Weather Report: मैनचेस्टर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे मुकाबले में भी जीत के इरादे से उतरेगी और सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. सीरीज के दूसरे मुकाबले में हुई गलतियों को दूर कर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मुकाबले में उतरेगी.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 3rd T20I 2024 Old Trafford Pitch Report: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 (T20 International Series 2024) का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला कल यानी 15 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर हैं. England vs Australia 3rd T20I Head To Head Record: सीरीज पर कब्जा करने के लिए कल मैदान में उतरेंगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें

इस सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी की जिम्मेदारी फिट साल्ट (Phil Salt) संभाल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के कंधों पर हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं. अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे मुकाबले में भी जीत के इरादे से उतरेगी और सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. सीरीज के दूसरे मुकाबले में हुई गलतियों को दूर कर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मुकाबले में उतरेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने भी 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 10 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई है. इस दौरान इंग्लैंड ने 5 सीरीज पर कब्जा किया हैं, जबकि 2 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की हैं. इनके अलावा 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.

पिच रिपोर्ट

मैलचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, जबकि बल्लेबाजों ने धैर्य नहीं दिखाया तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मैदान पर अब तक 13 मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबले जीते है तो 6 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां अब तक 3 मैचों का नजीता नहीं निकल सका है. मैनचेस्टर की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन है तो दूसरी पारी में 127 रन तक बन पाते हैं. इस स्टेडियम में 19 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

मौसम का हाल

मैलचेस्टर में रविवार के लिए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 11-12 किमी/घंटा के आसपास रहेगी. तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ इसमें गिरावट आएगी. ह्यूमिडिटी का स्तर 61 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है.

दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान फिट साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत रहीं और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 50 रनों की आतिशी पारी खेली. जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अलावा जोश इंग्लिस ने 42 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 19 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 87 रनों की उम्दा पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन के अलावा जैकब बेथेल ने 44 रन बनाए.

दोनों टीमों की स्क्वाड

इंग्लैंड टी20 टीम: फिल सॉल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, रीस टॉपले और जॉन टर्नर.

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs SA 3rd ODI 2024 Preview: जोहानसबर्ग में लाज बचाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान सूपड़ा साफ करने के इरादे से तैयार, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IND-W vs WI-W 1st ODI 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND-W vs WI-W 1st ODI 2024 Mini Battle: भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहले वनडे की मिनी बैटल्स जो बदल सकती हैं मैच का रुख, ये खिलाड़ी बनेंगे एक दूसरे के लिए काल

IND-W vs WI-W 1st ODI 2024 Dream11 Team Prediction: भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला पहले वनडे में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\