ENG vs WI 1st Test Match 2020: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए शनिवार यानि आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना महामारी को देखते हुए इंग्लैंड ने 9 खिलाड़ियों को रिजर्व रखा है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच एजेस बाउल में आगामी बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड की अगुवाई ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) करेंगे.
इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान मैदान में उतरते ही बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई करने वाले 81वें टेस्ट कप्तान बन जाएंगे. बता दें कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) अपने बच्चे के जन्म के अवसर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ दूसरे टेस्ट मैच में जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- COVID-19: PCB ने 20 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंग्लैंड रवाना होने की दी अनुमति
इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रोरी बर्न्स, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक क्रॉली, जो डेनली, ओली पॉप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
इंग्लैंड के रिजर्व खिलाड़ी-
जेम्स ब्रेसी, सैम करन, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, शाकिब महमूद, क्रैग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन और ओली स्टोन.