ENG vs SL, CWC 2019: लसिथ मलिंगा के चौके की मदद से श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में आज लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को 47 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट करते हुए वर्ल्ड कप 2019 की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

ENG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में आज लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley Stadium) मैदान में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने इंग्लैंड (England) को 47 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट करते हुए वर्ल्ड कप 2019 की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. श्रीलंका का अगला मुकाबला अब 28 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है वहीं इंग्लैंड की टीम 25 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी.

बता दें कि आज श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड (England) के सामने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 47 ओवर में 212 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए आज जो रूट (57) और ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स नाबाद (82) ने अर्धशतक लगाया, फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.

यह भी पढ़ें- ENG vs SL, CWC 2019: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बनें चौथे गेंदबाज

जो रूट और ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए आज जॉनी बेयरेस्टो ने 0, जेम्स विंस ने 14, जो रूट ने 57, कप्तान इयोन मोर्गन ने 21, जोस बटलर ने 10, मोईन अली ने 16, क्रिस वोक्स ने 02, आदिल रशीद ने 01, जोफ्रा आर्चर ने 03, मार्क वुड ने 0 और बेन स्टोक्स ने नाबाद 82 रन बनाए.

श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए आज अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए. मलिंगा के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 3, इसुरू उदाना ने 2 और नुवान प्रदीप ने 1 विकेट लिए.

Share Now

\