ENG vs SL 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जो रूट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अपने घर पर पूरे किए 6,500 रन
इस बीच श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. पहली पारी में टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 192 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 29 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लंदन (London) के लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) के हाथों में हैं, जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) संभाल रहे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.
इस बीच श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. पहली पारी में टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 192 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. Eng vs SL 2nd Test Day 1 Scorecard: पहली पारी में श्रीलंका के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में एक नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने घर पर 6,500 रन पूरे कर लिए हैं.
13वें रन के साथ बनाया खास रिकॉर्ड
बता दें कि जो रूट ने लंदन के लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. जो रूट ने अपनी पारी में 13वां रन बनाते ही घर पर 6500 रन पूरे कर लिए. इससे पहले जो रूट ने अपनी टीम को पहला टेस्ट जिताने में भी मदद की थी.
घर पर जो रूट के शानदार आंकड़े
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अपने घर पर 77वां टेस्ट ही खेल रहे हैं. इस दौरान जो रूट ने 134वीं पारी में 6500 रन का आंकड़ा पार कर लिया. घरेलू कंडीशन में जो रूट के नाम 19 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं. इस दौरान जो रूट का औसत 54 से ज्यादा का रहा हैं.
लॉर्ड्स में तीसरे टॉप स्कोरर
जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान हैं. जो रूट के यहां 1800 के करीब रन हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ तो जो रूट ने अपने घर पर 450 से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट ने इंग्लैंड में 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के 32 शतक
इंग्लैंड के लिए जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा 32 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में जो रूट के साथ पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक हैं. एलेस्टेयर कुक ने भी 32 ही टेस्ट शतक लगाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने 64वां अर्धशतक लगाकर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया था. जो रूट से आगे अब सचिन तेंदुलकर (68 अर्धशतक) और शिवनारायरण चंद्रपॉल (66 अर्धशतक) ही हैं.