Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से धोया
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के उद्घाटन मुकाबले में आज लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 104 रन से हराते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है.
Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के उद्घाटन मुकाबले में आज लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 104 रन से हराते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. बता दें कि आज मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 312 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम 39.5 ओवर में 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
अफ्रीका के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली. डी कॉक के अलावा हाशिम अमला ने 13, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 05, एडिन मार्कराम ने 11, रासी वैन डेर डुसैन ने 50, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 08, ड्वयान प्रीटोरियस ने 01, आंदिले फेहुक्वायो ने 24, कागिसो रबाडा ने 11, इमरान ताहिर ने 0 और लुंगी नगिदी ने नाबाद 06 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड (England) के लिए आज जोफ्रा आर्चर ने अपने सात ओवर की गेंदबाजी में 27 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट लिए. आर्चर के अलावा लियाम प्लंकट और बेन स्टोक्स ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए, वहीं मोइन अली और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिए.