Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: अफ्रीका के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बेन स्टोक्स को मिला मैन ऑफ द मैच अवार्ड

इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

बेन स्टोक्स (Photo Credits: Getty Images)

Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के उद्घाटन मुकाबले में आज लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 104 रन से हराते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.

बता दें कि आज बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 79 गेदों में नौ चौके की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी के दौरान 2.5 ओवर में मात्र 12 रन खर्च करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए. इसके अलावा आज स्टोक्स ने आज आदिल राशिद की गेंद पर अफ्रीकी ऑलराउंडर आंदिले फेहुक्वायो का एक शानदार कैच भी लपका.

यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों से धोया

इससे पहले आज इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 312 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम 39.5 ओवर में 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.

अफ्रीका के लिए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली. डी कॉक के अलावा हाशिम अमला ने 13, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 05, एडिन मार्कराम ने 11, रासी वैन डेर डुसैन ने 50, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 08, ड्वयान प्रीटोरियस ने 01, आंदिले फेहुक्वायो ने 24, कागिसो रबाडा ने 11, इमरान ताहिर ने 0 और लुंगी नगिदी ने नाबाद 06 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, अफ्रीका को दिया 312 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड (England) के लिए आज जोफ्रा आर्चर ने अपने सात ओवर की गेंदबाजी में 27 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट लिए. आर्चर के अलावा लियाम प्लंकट और बेन स्टोक्स ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए, वहीं मोइन अली और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\