Eng vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप लोग बोल्ट को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेलते हुए देख सकेंगे." उन्होंने कहा, "बोल्ट शुक्रवार को यहां पहुंचे और हमारी रणनीति उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार करने की है."

Eng vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
ट्रेंट बोल्ट (Photo Credits: IPL)

लंदन: न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इंग्लैंड (England) के खिलाफ दोनों टेस्ट से बाहर रह सकते हैं लेकिन वह भारत (India) के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से लॉर्ड्स (Lords) में पहला टेस्ट मैच शुरू होना है और बोल्ट इस मैच में पहले से ही बाहर थे, लेकिन उनके 10 जून से होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद थी पर वह इसमें भी शामिल नहीं हो सकेंगे. ICC WTC Final 2021: न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान का दावा, डब्ल्यूटीसी फाइनल में New Zealand का पलड़ा भारी

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप लोग बोल्ट को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेलते हुए देख सकेंगे." उन्होंने कहा, "बोल्ट शुक्रवार को यहां पहुंचे और हमारी रणनीति उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार करने की है."

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बोल्ट टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए भारत से न्यूजीलैंड गए थे. स्वदेश पहुंचने पर वह दो सप्ताह तक आईसोलेशन में रहे और 23 मई को इससे बाहर आने के बाद उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की.

स्टीड ने कहा, "बोल्ट घर पर थे और उन्होंने एक सप्ताह तक गेंदबाजी अभ्यास किया. लेकिन हमारे अनुसार वह दूसरे टेस्ट में भी शायद ही खेल पाएंगे." बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 48 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में चार टेस्ट खेले हैं और 21 विकेट झटके हैं.


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, 1st ODI Match Live Scorecard: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

New Zealand vs Pakistan, 1st ODI Match Live Streaming In India: इस दिन खेला जाएगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 29 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\