ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: मैच में बुरी अंपायरिंग के लिए कुमार धर्मसेना को किया गया ट्रोल, देखें ये मजेदार Memes
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में बुरी अंपारिंग के लिए कुमार धर्मसेना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. धर्मसेना के लिए टूर्नामेंट ज्यादा खास नहीं रहा है. उनके द्वारा लिए गए फैसलों पर कई बार विवाद हो चुका है
इंग्लैंड (England) बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) फाइनल मुकाबले में बुरी अंपारिंग के लिए कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. धर्मसेना के लिए टूर्नामेंट ज्यादा खास नहीं रहा है. उनके द्वारा लिए गए फैसलों पर कई बार विवाद हो चुका है. आज के मैच में धर्मसेना ने निकोलस हेनरी को आउट करार दिया था मगर डीआरएस में पता चला कि वह नॉट आउट थे. इसी तरह का किस्सा कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ भी हुआ. उन्होंने भी जब रिव्यू लिया तो पता चला कि धर्मसेना का फैसला गलत था.
यूजर्स सोशल मीडिया पर बुरी अंपायरिंग को लेकर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. साथ ही कुमार धर्मसेना पर कई मजेदार मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. जब आप इन मीम्स को देखेंगे, तब आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है. कीवी टीम की ओर से हेनरी निकोलस ने 77 गेदों पर 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए. उनके अलावा टॉम लाथम ने भी 47 रनों की अहम पारी खेली. इंग्लैंड की टीम से क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकट ने 3-3 विकेट झटके. साथ ही मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को भी 1-1 सफलता मिली.