'द लॉर्ड्स' के मैदान में इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल मुकाबला जारी है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. आज के मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विलियमसन ने आज 53 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में किसी भी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए.
पारी के 10वें ओवर में केन विलियमसन ने ये कीर्तिमान हासिल किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड महिला जयवर्धने के नाम था. जयवर्धने ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में 548 रन बनाए थे और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया था. अब देखना होगा कि विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम विश्व कप जीतने में सफल होगी कि नहीं.
एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान:-
केन विलियमसन- 578 (2019)
महिला जयवर्धने- 548 (2007)
रिकी पॉन्टिंग- 539 (2007)
आरोन फिंच- 507(2019)
बता दें कि विलियमसन आज के मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. रोहित के अभी तक इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 648 रन है. केन विलियमसन को इस मैच में ये कीर्तिमान हासिल करने के लिए 101 रन बनाने की जरुरत थी मगर वह 30 रन पर ही पवेलियन वापस लौट गए.