Eng vs NZ, CWC 2019: रोहित-युवराज को रास नहीं आया ICC का बाउंड्री वाला नियम, ट्वीट कर लिखी ये बातें
ICC के बाउंड्री से विजेता घोषित करने के फैसले से हर कोई खुश नहीं है. फैन्स समेत खिलाड़ी और एक्सपर्ट्स इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि क्रिकेट के कुछ नियमों पर फिर विचार किया जाना चाहिए.
14 जुलाई 2019 को दुनिया को वनडे क्रिकेट में नई चैंपियन टीम मिल गई है. रविवार को हाई वोल्टेज थ्रिलर में इंग्लिस टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गयी. मैच पहले टाई हुआ और फिर सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाये. इसके बाद फैसला ‘बाउंड्री’ से किया गया. इंग्लैंड के सामने 242 रन का लक्ष्य था लेकिन इंग्लैंड की टीम 241 रन पर आउट हो गई. मैच सुपर ओवर में गया और वहां भी दोनों टीमों ने 15 रन बनाये. अंत में पारी के दौरान अधिक चौके-छक्के लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.
बहरहाल, ICC के बाउंड्री से विजेता घोषित करने के फैसले से हर कोई खुश नहीं है. फैन्स समेत खिलाड़ी और एक्सपर्ट्स इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि क्रिकेट के कुछ नियमों पर फिर विचार किया जाना चाहिए.
वहीं, पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने कि यह समझ से परे है कि इतने बड़े मुकाबले का फैसला इस तरह हुआ.
गंभीर की तरह युवराज सिंह ने भी इसकी आलोचना की. उन्होंने ट्वीट किया- "मैं इस नियम से इत्तेफाक नहीं रखता हूं"
1975 में जब से वर्ल्ड कप शुरू हुआ है तब से इंग्लैंड की टीम इस खिताब जीतने की कोशिश कर रही थी. कई बार टीम फाइनल में पहुंची मगर रविवार को पहली बार चैंपियन बनी.