ENG vs NZ, CWC Final 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले इयोन मोर्गन ने कहा- आक्रामकता ही इंग्लैंड की विशेषता है
पहली बार चैंपियन बनने से एक कदम दूर खड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि आक्रामकता इस टीम की खास विशेषता है और न्यूजीलैंड के साथ होने वाले फाइनल में भी इसे कायम रखना चाहेगी. मोर्गन ने फाइनल की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि यह हमें अधिक सकारात्मक और आक्रामक बनाने में मदद करती है.
ENG vs NZ, CWC Final 2019: पहली बार चैंपियन बनने से एक कदम दूर खड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि आक्रामकता इस टीम की खास विशेषता है और न्यूजीलैंड के साथ होने वाले फाइनल में भी इसे कायम रखना चाहेगी. मोर्गन ने फाइनल की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि यह हमें अधिक सकारात्मक और आक्रामक बनाने में मदद करती है. यह हमें थोड़ा स्मार्ट बनाती है कि हमें कैसे खेलना है."
घर में फाइनल खेलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह आरामदायक है और घर में होना शानदार है. मैं फाइनल को लेकर उत्साहित हूं. हम इसका आनंद लेना चाहते हैं. यह विश्व कप फाइनल है और इसमें कुछ भी हो सकता है."
कप्तान ने कहा, "इस ड्रेसिंग रूम में होना मेरे लिए और हर किसी के लिए एक बड़ी बात है. यह चार साल की कड़ी मेहनत, समर्पण, बहुत सारी योजनाओं का परिणाम है." मोर्गन ने साथ ही न्यूजीलैंड की भी तारीफ की, जिसने कई मैचों में 300 से नीचे के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने शानदार काम किया है. लॉर्ड्स हाई स्कोरिंग वाला मैदान नहीं है, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि फाइनल भी हाई स्कोरिंग मैच नहीं होने वाला है. यह थोड़ा लड़ने वाला होगा."