मुंबई: डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर हर को उंगली उठा रहा हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए हैं. मोहम्मद कैफ ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में फैसले लेने की कमी साफ झलकती है और स्पष्टता की कमी दिखाई देती है. IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, Virat Kohli का ये शेर पूरी तरह हुआ ढेर
बता दें कि मोहम्मद कैफ ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विराट कोहली की कप्तानी में बड़ा फर्क बताया है. कैफ के मुताबिक सौरव गांगुली अपने प्लेयर्स को पूरा मौका देते थे और उन्हें सपोर्ट करते थे जबकि विराट कोहली की कप्तानी ऐसा नहीं करते है. कैफ ने कहा कि अगर आप किसी किसी भी खिलाड़ी को लगातार मौके देंगे तभी वो खुद को सेक्योर महसूस करेगा.
मोहम्मद कैफ ने कहा कि कोहली मौजूदा वक्त में ज्यादा फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं. जिसके कारण सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. कैफ ने आगे कहा कि कुछ भी हो, लेकिन आखिर में ये देखा जाएगा कि कोहली आईसीसी की कितनी ट्रॉफियां जीतते हैं. अब तक कोहली एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाए हैं.
मोहम्मद कैफ ने कहा कि सौरव गांगुली जब टीम के कप्तान थे तब चीजें काफी अलग थीं. गांगुली के पास 20-25 प्लेयर्स का पूल था जिसमें से वो खिलाड़ियों का चयन करते थे और उन्हें सपोर्ट करते थे. उन्हें पता था कि अगर किसी खिलाड़ी को लगातार मौका नहीं दिया गया तो फिर वो बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएगा. कैफ ने कहा कि भारतीय टीम कुलदीप यादव का इस्तेमाल ठीक से नहीं कर पाई. कुलदीप यादव मैच विनर हैं. कुलदीप यादव के अंदर वो क्षमता हैं कि टीम को जीत दिलवा सकते हैं.