ENG vs IND Test Series 2021: अब शायद ही इंग्लैंड दौरे पर जा पाएं पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव, ये है बड़ी वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के 21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और 30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर नामित किया गया था, लेकिन शायद ही ये खिलाड़ी अब इंग्लैंड दौरे पर जा सकें. दरअसल ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में आइसोलेशन में हैं.
लंदन, 29 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और 30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर नामित किया गया था, लेकिन शायद ही ये खिलाड़ी अब इंग्लैंड दौरे पर जा सकें. दरअसल ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में आइसोलेशन में हैं. शॉ और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे पर संक्रमित पाए गए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के संपर्क में आए थे. इसलिए इन्हें नियम के अनुसार आइसोलेशन में रखा गया है.
वहीं खबरें आ रही हैं कि अब इन दोनों खिलाड़ियों की जगह बीसीसीआई (BCCI) रिप्लेसमेंट के तौर पर अन्य खिलाड़ियों को भेज सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह शॉ और यादव के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.
यह भी पढ़ें- SL vs IND 2nd T20I Match 2021: दूसरे T20I मुकाबले में इन कारणों से मिली टीम इंडिया को हार
बता दें कि श्रीलंका दौरे पर क्रुणाल पांड्या के साथ-साथ नौ खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है. इसमें पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, दीपक चाहर और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम का नाम शामिल है. इसके अलावा दो और अन्य सदस्यों को भी आइसोलेट किया गया है.
गौरतलब हो कि इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबला आगामी चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- Sri Lanka vs India 3rd T20I 2021 Live Streaming: श्रीलंका बनाम भारत मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
बता दें कि ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाद दुनिया का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट मैदान है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, लॉर्ड्स का निर्माण जहां 1814 में हुआ था तो वहीं ट्रेंट ब्रिज 1841 में बनकर तैयार हुआ था. मगर इस मैदान पर पहला टेस्ट 1899 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले से पूर्व इस मैदान में क्लब मैच खेला जाता था.