ENG vs IND 4th Test Day 1: कैप्टन कोहली का क्रिकेट के मैदान में एक और बड़ा धमाका, सचिन को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया यह खास मुकाम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में एक रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI)

लंदन, 2 सितंबर: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ओवल टेस्ट (Oval Test) की पहली पारी में एक रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज था. सचिन ने 23000 इंटरनेशनल क्रिकेट रन बनाने के लिए 522 पारियां खेलीं थी, वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान ने इस आंकड़ें को महज 490 पारियों में हासिल की है.

इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का आता है. पोंटिंग ने 544 पारियों में 23,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे. इसके पश्चात् पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने 551, पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने 568, पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 576 और पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने 645 पारियों में यह खास उपलब्धि हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test 2021: यहां पढ़ें इंग्लैंड में धूम मचा रहे Mohammed Shami को क्यों Oval Test में नहीं मिली जगह

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए सर्वप्रथम 23,000 रन:

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 23,000 रन के आंकड़ें को पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने छुआ था. उन्होंने यह खास कारनामा साल 2004 में किए. बात करें सचिन के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 200 मैच खेलते हुए 329 पारियों में 53.8 की एवरेज से 15921 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 पारियों में 44.8 की एवरेज से 18426 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है. वहीं बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए क्रिकेट के इस प्रारूप में एक मैच खेलते हुए एक पारी में 10.0 की एवरेज से 10 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Watch Video: विकलांग क्रिकेटर के इस अद्भुत कैच का पूर्व भारतीय खिलाड़ी हुआ दीवाना, वीडियो शेयर कर लिखा...

सचिन तेंदुलकर के बाद इन खिलाड़ियों ने बनाया यह खास रिकॉर्ड:

सचिन तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग ने साल 2009, जैक कैलिस ने साल 2010, राहुल द्रविड़ ने साल 2011, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने साल 2013 में यह खास उपलब्धि हासिल की.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\