ENG vs IND 3rd Test Day 1: लीड्स टेस्ट की पहली पारी में महज 78 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में पूरी भारतीय टीम महज 79 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे. उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका की मदद से 19 रन की सर्वाधिक पारी खेली.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: ICC)

लंदन, 25 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में पूरी भारतीय टीम महज 79 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे. उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका की मदद से 19 रन की सर्वाधिक पारी खेली. शर्मा के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लीड्स टेस्ट की पहली पारी में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 18 रन बनाए.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के लिए केएल राहुल ने पहली पारी में चार गेंद में शून्य, चेतेश्वर पुजारा ने नौ गेंद में एक, कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंद में एक चौका की मदद से सात, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने नौ गेंद में दो, रविंद्र जडेजा ने 29 गेंद में चार, मोहम्मद शमी ने एक गेंद में शून्य, इशांत शर्मा ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद आठ, जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद में शून्य और मोहम्मद सिराज ने 10 गेंद में तीन रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: इस दिग्गज बल्लेबाज का विकेट चटकाते ही जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और क्रेग ओवरटन (Craig Overton) ने सर्वाधिक तीन-तीन सफलता प्राप्त की. एंडरसन ने जहां केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को आउट किया, वहीं ओवरटन ने रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके अलावा मेजबान टीम के लिए ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) और सैम कर्रन (Sam Curran) ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. रॉबिन्सन ने जहां उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को आउट किया, वहीं कर्रन ने रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का विकेट चटकाया.

Share Now

\