ENG vs IND 3rd Test 2021: टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने उतरा ये 12वां खिलाड़ी, उसकी हरकतों से हुआ जमकर हंगामा, देखें वीडियो
भारतीय जर्सी पहनकर मैदान में घुसा बाहरी व्यक्ति (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन एक मजेदार वाक्या हुआ. दरअसल, रोहित शर्मा के आउट होने के बाद पिच इंवेडर के नाम से मशहूर शख्स जारवो (Jarvo) ने एक बार फिर मैदान में घुसा, लेकिन इस बार वो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आया. ENG vs IND 3rd Test Day 3: रंग में लौटे Cheteshwar Pujara, जड़ा टेस्ट क्रिकेट करियर का 30वां अर्धशतक

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दौरान जारवो ग्राउंड में घुस गया था, उसने टीम इंडिया की जर्सी नंबर '69' पहनी हुई थी. जब सिक्योरिटी गार्ड्स उसे मैदान के बाहर करने लगे तो खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का मेंबर बताने लगा. जारवो को ऐसा करता देख मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

लीड्स टेस्ट में जारवो ने एक बार फिर मैदान में घुस गया, तीसरे दिन जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आउट हुए तब जारवो मैदान में बैटिंग पैट, हेलमेट और ग्लव्स पहनकर पिच तक पहुंच गया. जिसके बाद मैदान में सिक्योरिटी गार्ड्स को दखल देना पड़ा और उसे मैदान से बाहर किया गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 180 गेंद में 15 चौके की मदद से 91 और कप्तान विराट कोहली 94 गेंद में छह चौके की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अब भी मेजबान टीम से पहली पारी के आधार पर 139 रन पीछे है.