ENG vs IND, 2nd Test Series 2025: जीतकर पहले गेंदबाज़ी करेगा इंग्लैंड, टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को दिया आराम, गेंदबाज़ी में दिखेगा नया संयोजन
इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

ENG vs IND, 2nd Test Series 2025:  इंग्लैंड ने एजबेस्टन में बुधवार से जारी दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है. टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने प्रीमियर पेसर जसप्रीत बुमराह के बगैर खेल रही है, जिनको वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है. यह मुकाबला मेहमान टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है, जो सीरीज में पहले ही पिछड़ चुकी है.

भारतीय टीम में नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. बुमराह की जगह आकाश दीप खेल रहे हैं. इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले ही लीड्स टेस्ट जीतने वाली टीम के साथ उतरने का फैसला कर चुका है. ऐसे में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी नहीं हो सकी है. टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है. इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में 'गिल एंड कंपनी' हर हाल में इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी. युवा शुभमन गिल भी बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट जीतने के इरादे से उतरे हैं. भारत ने टेस्ट इतिहास में अब तक एजबेस्टन में कुल आठ मैच खेले हैं. यह भी पढ़े: SL vs BAN, 1st ODI Match 2025 Toss Update And Scorecard: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहले वनडे मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और स्कोरकार्ड

इस दौरान सात में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा जोश टंग, ओली पोप, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में एक बार फिर मेजबान टीम को इनसे खासा उम्मीदें हैं. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की बात करें, तो टीम इंडिया पहली पारी में तीन शतकों के बावजूद 471 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. भारत के पास महज छह रन की बढ़त थी. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन की टारगेट दिया, जिसे मेजबान टीम ने 82 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.