लंदन, 14 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान टीम ने सधी शुरुआत की है. इंग्लैंड के लिए आज पारी की शुरुआत कल के नाबाद बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने की. दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए लंच तक बिना किसी नुकसान के 216 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान जो रूट 171 गेंद में नौ चौके की मदद से 89 और बेयरस्टो 91 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले कल इंग्लैंड ने भारतीय को पहली पारी में 364 रन पर ऑल आउट करने के बाद अपनी पारी की शुरुआत की. इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत रोरी बर्न्स (Rory Burns) और डोम सिबली (Dom Sibley) ने की. टीम को पहला झटका सिबली के रूप में लगा. वह 11 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बनें. टीम इस बड़े झटके से उबर पाती इससे पहले पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हसीब हमीद (Haseeb Hameed) भी बिना खाता खोले पवेलियन चलते बनें. हमीद को सिराज ने बोल्ड किया.
England have added 97 runs to their overnight score without losing a wicket 🙌
Can India make a comeback in the second session?#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/rhWT865o91 pic.twitter.com/W7sOd6jCpj
— ICC (@ICC) August 14, 2021
इसके बाद विकेट पर आए कप्तान जो रूट ने रोरी बर्न्स के साथ संभलकर खेलते हुए स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन 108 रन के स्कोर पर बर्न्स का धैर्य जवाब दे गया और वह अपने अर्धशतक से एक रन पहले मोहम्मद शमी का शिकार बनें. शमी ने बर्न्स को उनके 49 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एलबीडबल्यू किया.
भारत के लिए पहली पारी में अबतक मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी सफल गेंदबाज रहे हैं. सिराज ने जहां 17 ओवर की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए हैं. वहीं शमी ने रोरी बर्न्स के रूप में एक सफलता प्राप्त की है.