ENG vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

आज के मैच में जहां मेजबान टीम इंग्लैंड (England) फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) की भी यही ख्वाहिश होगी. बांग्लादेश को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली, वहीं इंग्लैंड को पाकिस्तान ने मात दिया था.

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (Photo Credits: File Photo)

ENG vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मैच में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम (Sophia Gardens Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) का सामना बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ है. बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.

बता दें कि आज के मैच में जहां मेजबान टीम इंग्लैंड (England) फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) की भी यही ख्वाहिश होगी. बांग्लादेश को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली, वहीं इंग्लैंड को पाकिस्तान ने मात दिया था. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of England vs Bangladesh ICC World Cup 2019: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव

संभावित टीमें इस प्रकार है:

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Share Now

\