मैनचेस्टर, 15 सितंबर: आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) को उम्मीद है कि स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बुधवार को इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अंतिम-11 में लौटेंगे. आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे वनडे में आस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और मैच हार गई. इसमें तीन रनों के भीतर चार विकेटों का गिरना काफी अहम रहा.
शुरुआती दो मैचों में आस्ट्रेलियाई टीम में उसके स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नहीं थे. उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में लौटेंगे. जाम्पा ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "उनका बीते कुछ मैचों में न होना काफी निराशाजनक था, वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है."
उन्होंने कहा, "यहा जाहिर बात है कि अगर स्मिथ फिट होते हैं तो वह अधिकतर क्रिकेट टीमों में होते हैं. उम्मीद है कि हम तीसरे मैच में उनकी सेवाएं ले सकें."