ENG vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मुकाबले में आज लंदन (London) के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने इंग्लैंड (England) को 44.5 ओवर में महज 221 रनों पर ऑल आउट करते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2019 की अपनी 6वीं सफलता प्राप्त कर ली है. इसी के साथ ही कंगारू टीम अब 12 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है.
बता दें कि आज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आरोन फिंच (100) के शतक और डेविड वॉर्नर (53) के अर्धशतक के बदौलत मेजबान टीम इंग्लैंड (England) के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 44.5 ओवरों में महज 221 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए ऑलराउंडर बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 115 गेदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 89 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.
बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए आज जेम्स विंस ने 0, जॉनी बेयरेस्टो ने 27, जो रूट ने 08, कप्तान इयोन मोर्गन ने 04, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 25, क्रिस वोक्स ने 26, मोईन अली ने 06, आदिल रशीद ने 25, जोफ्रा आर्चर ने 01 और मार्क वुड ने नाबाद 01 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- चौकाने वाला खुलासा: वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे कोच मिकी आर्थर
ऑस्ट्रेलिया के लिए आज तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ (JP Behrendorff) ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 44 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 5 विकेट लिए. बेहरनडॉर्फ के अलावा मिचेल स्टार्क ने 4 और मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिए.