ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में इंग्लैंड (England) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 17.5 ओवर शेष रहते ही 8 विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 65 गेदों का सामना करते हुए 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 85 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर विवादास्पद तरीके से श्रीलंकाई मूल के अंपायर कुमार धर्मसेना के गलत निर्णय का शिकार बनें.
जी हां बता दें कि गुरुवार को बर्मिंघम में जेसन रॉय ने जोनी बेयरस्टो के साथ मिलकर इंग्लैंड के लिए शानदार शतकीय साझेदारी निभाई, लेकिन इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 19वां ओवर लेकर आए जेसन बेहरनडार्फ की गेंद बिना रॉय के बल्ले को लगे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई जिसपर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा अपील करने के बाद धर्मसेना ने उन्हें आउट दे दिया.
धर्मसेना के गलत निर्णय के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बीच मैदान में अंपायरों से उलझते हुए नजर आए. अंपायर की इस निर्णय से जेसन रॉय नाखुश थे. इंग्लैंड के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था क्योंकि बेयरस्टो इसे पहले ही बर्बाद कर चुके थे. ऐसे में रॉय को अंत में मैदान छोड़ना पड़ा.
बता दें कि गलत आउट दिए जाने का विरोध करने पर आईसीसी ने रॉय पर कार्रवाई की है. रॉय को आईसीसी के नियम 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. जिसके तहत अंपायर्स के निर्णय का विरोध करना शामिल है. रॉय को दो डिमेरिट प्वाइंट दिए गए हैं और साथ ही उनकी 30 प्रतिशत मैच फीस काटने का निर्णय लिया गया है.