ENG vs AUS, Ashes Series 2023: कल से शुरू होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट, यहां देखें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला मुकाबला 16 जून से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपर 3:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कल यानी 16 जून से एशेज सीरीज़ (Ashes Series) की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का आगाज भी इसी सीरीज से होगा. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ का पहला मैच बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को 209 रनों हराकर आ रही है.

साल 2021-22 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को 4-0 से रौंदा था. ऐसे में इंग्लैंड की टीम के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसके सरजमीं पर पिछले 22 साल से एशेज सीरीज नहीं जीती हैं. Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पिछली सीरीज में 4-0 से चटाई थी धूल, यहां जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. ऐसे में पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में टीम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में बड़ी पारी खेली थी, जिसके बाद ऑस्ट्रलिया को दोनों दिग्गज बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी.

बता दें कि पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. दिग्गज आलराउंडर मोईन अली और विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी से वह काफी मजबूत नजर आ रहे हैं. जो रूट से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला मुकाबला 16 जून से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपर 3:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 356 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 110 टेस्ट मैच में जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने 150 टेस्ट में जीत दर्ज की हैं. इससे ये साफ़ पता चलता हैं कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारी है. दोनों टीमों के बीच 96 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है.

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. पैट कमिंस ने अब तक 14 टेस्ट मैच में 20.75 की शानदार औसत के साथ 73 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड सरजमीं पर स्टीव स्मिथ ने अब तक 17 टेस्ट मैचों में 61.6 की शानदार औसत के साथ 1,848 रन बनाए हैं. वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट की 56 पारियों में 2,016 रन बनाए हैं. स्टुअर्ड ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 35 टेस्ट खेले हैं और 131 विकेट अपने नाम किए हैं.

एजबेस्टन में ऐसा हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

इस मैदान पर इंग्लैंड का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. इंग्लैंड ने एजबेस्टन में अब तक 54 मैच खेले हैं, जिसमें से 29 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 15 मैच ड्रा रहे हैं. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट खेले, जिसमें से 4 में उन्हें जीत मिली है. इनके अलावा 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs ENG 3rd Test Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच टेस्ट? बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए होगा करो या मरो वाला मुकाबला

Australia Squad For AUS vs ENG 3rd Test In Ashes 2025-26 Announced: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, पैट कमिंस की हुई वापसी

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Joe Root Milestone: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कपिल देव को इस मामले में छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया में 16वां टेस्ट हार के बाद बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

\