ECB: इयोन मॉर्गन- जोस बटलर के पुराने ट्वीट्स से मचा बवाल, ईसीबी ने जांच के आदेश दिए !
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और जोश बटलर के भी कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जो ECB की गाइडलाइन के खिलाफ हैं. वायरल हो रहे ट्वीट 2018 के हैं. मॉर्गन और बटलर पर कथित रूप से भारतीय लोगों की अंग्रेजी का मजाक उड़ाने का आरोप है. मॉर्गन और बटलर ने 'सर' शब्द का इस्तेमाल करके भारतीयों का मजाक उड़ाया.
मुंबई: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को नस्लभेदी टिप्पणियाँ करने के लिए निलंबित किया है और जांच चल रही है. ईसीबी ने दो और इंग्लिश क्रिकेटर को इसी तरह के पुराने ट्वीट के आधार पर निशाने पर लिया है. इन दो खिलाड़ियों की जांच शुरू ही हुई थी कि अब इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan ) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पुराने ट्वीट पर बवाल मच गया है. दोनों मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. ईसीबी ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है. England के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड, किया था अपमानजनक ट्वीट्स
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और जोश बटलर के भी कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जो ECB की गाइडलाइन के खिलाफ हैं. वायरल हो रहे ट्वीट 2018 के हैं. मॉर्गन और बटलर पर कथित रूप से भारतीय लोगों की अंग्रेजी का मजाक उड़ाने का आरोप है. मॉर्गन और बटलर ने 'सर' शब्द का इस्तेमाल करके भारतीयों का मजाक उड़ाया. बटलर के पुराने ट्वीट को देखें तो इस बात की पुष्टि होती है कि उन्होंने 'सर' शब्द का इस्तेमाल किया और भारतीयों का मजाक उड़ाने के लिए टूटी-फूटी अंग्रेजी लिखी.
बता दें कि इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन ने 18 मई 2018 को बटलर को बधाई देते हुए भी 'सर' शब्द का इस्तेमाल किया. बटलर ने उस दिन राजस्थान रॉयल्स के लिए 53 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेली थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के वर्तमान मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने भी मॉर्गन के ट्वीट पर रिएक्ट किया था और कथित तौर पर भारतीयों का मजाक उड़ाया. मॉर्गन ने ट्विटर पर बटलर की तारीफ करते हुए टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा था, 'बटलर सर, यू प्ले वेरी गुड ओपनिंग बैटिंग.
इन ट्वीट्स का संज्ञान लेते हुए ईसीबी ने जांच के आदेश दे दिए हैं, माना जा रहा है कि जिस प्रकार ईसीबी ने रॉबिन्सन के खिलाफ कार्यवाही की है, उसी तरह बटलर और मॉर्गन पर भी कार्यवाही करके उदाहरण पेश कर सकता है. मॉर्गन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी केकेआर के कप्तान हैं जबकि बटलर राजस्थान रॉयल्स का अहम हिस्सा हैं.