Dussehra 2019: सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा सभी को दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, यह त्योहार आपने जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और सफलता लेकर आए.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits- Facebook/File Photo)

देश भर में आज दशहरा का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. दशहरा (Dussehra) बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार है. इस दिन भगवान राम ने लंकापति रावण का अंत किया था. रावण पर श्रीराम की जीत का संदेश था कि कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है. दशहरा को ही विजया दशमी भी कहा जाता है. इस दिन को पूरे भारत में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. दशहरा के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी देशवासियों को बधाई दी है. सचिन  तेंदुलकर ने ट्वीट कर दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं.

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा सभी को दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, यह त्योहार आपने जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और सफलता लेकर आए. देश आज मंगलवार को वायुसेना दिवस भी मना रहा है. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस मौके पर मंगलवार हिंडन एयरबेस पहुंचे और उन्होंने पूरे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों से मुलाकात भी की. सचिन तेंदुलकर को वायुसेना में ग्रुप कैप्टन (मानद) की उपाधि प्राप्त है.

यह भी पढ़ें- VijayaDashami 2019: पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- Dussehra 2019: सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं.

यहां देखें सचिन तेंदुलकर  का ट्वीट-

दशहरा पर एक ओर जहां रावण के पुतले का दहन किया जाता है तो वहीं मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर उन्हें विदाई दी जाती है. विजयादशमी के दिन शाम के समय देश में कई जगहों पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है. रावण दहन के साथ ही यह संकल्प लिया जाता है कि हम अपने भीतर की सभी बुराइयों का अंत करके अच्छाई की राह पर चलेंगे. इस दिन शुभ मुहूर्त में महिषासुर मर्दिनी देवी दुर्गा और मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा की जाती है.

Share Now

\