बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी पूरे राजस्थान प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दशहरा या विजयदशमी नवरात्रि या दुर्गा पूजा के दसवें दिन के रूप में मनाया जाता है. यह पूरे भारत में नवरात्रि के अंत के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर शहर के बाजारों में मिठाइयों, पटाखों, आभूषणों और अन्य दुकानों में लोगों को खरीददारी कर रहे हैं. विजयादशमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम (Lord Ram) ने लंकापति रावण (Ravan) का वध करके विजय प्राप्त की थी. विजयादशमी पर एक ओर जहां रावण के पुतले का दहन किया जाता है तो वहीं मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर उन्हें विदाई दी जाती है. विजयादशमी के दिन शाम के समय देश में कई जगहों पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को इस पावन अवसर पर बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उनके अलग-अलग रामलीला और दशहरे के कार्यक्रम ली गई तस्वीरें हैं.
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, दशहरा पर्व पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव है. इस पर्व के माध्यम से हमें जीवन में ईमानदारी और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. मेरी कामना है कि यह त्योहार देश के लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए.
पीएम मोदी ने दी बधाई
विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings on the auspicious occasion of #VijayaDashami. pic.twitter.com/V0xjMuzUSL
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
दशहरा पर्व पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।
यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव है। इस पर्व के माध्यम से हमें जीवन में ईमानदारी और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
मेरी कामना है कि यह त्योहार देश के लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए
—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2019
गौरतलब हो कि नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों तक देवी दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के बाद 8 अक्टूबर 2019 (मंगलवार) को दशहरा (Dussehra) यानी विजयादशमी (Vijayadashami) का पर्व मनाया जा रहा है.