KL Rahul के टीम में आने से इन दिग्गजों का कटा पत्ता, बल्ले से मचाते थे कहर
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से कहर मचाया हैं और दुनिया में अपना नाम बनाया है. टीम इंडिया के सलामी केएल राहुल (KL Rahul) ने पिछले कुछ समय में टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं और अपने दम पर कई मैच भी जिताए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन से केएल राहुल ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. राहुल के टीम में जगह पक्की करते ही कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.  Ind Vs SA Test Series 2021-22: रोहित शर्मा-केएल राहुल के टीम में आने से ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, यहां पढ़ें पूरी खबर

मुरली विजय

एक समय पर मुरली विजय टीम इंडिया की टेस्ट टीम के नंबर एक सलामी बल्लेबाज थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से विजत को टीम से बाहर होना पड़ा. मुरली विजय पिछले 3 सालों से वह टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. केएल राहुल के टीम में आने के बाद अब मुरली विजय की वापसी मुश्किल लग रही हैं. मुरली विजय ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 3982 रन निकले हैं.

शिखर धवन

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला काफी दिनों से शांत हैं. विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था. उसके बाद से धवन टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. धवन के बाहर जाते ही केएल राहुल ने बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली हैं. चयनकर्ताओं ने धवन को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया हैं. ऐसे में शिखर धवन के करियर पर ब्रेक लग सकता हैं.

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. खराब फॉर्म के चलते पृथ्वी शॉ करीब एक साल से टीम से बाहर हैं. अब पृथ्वी शॉ की वापसी मुश्किल लग रही है. पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. इस दौरान शॉ के बल्ले से एक शतक भी निकला है.