Canada vs USA ICC CWC League 2 2024 Inning Update: अमेरिका ने बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत कनाडा को दिया 305 रनों का टारगेट, मोनंक पटेल ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
CAN vs USA (Photo Credit: @usacricket)

ICC Cricket World Cup League Two 2023-27: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू 2023-27 में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है अमेरिका ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते कनाडा को 305 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. इस शानदार प्रदर्शन का प्रमुख कारण था मोनंक पटेल का ताबड़तोड़ 121 रन का शतक शामिल है. कनाडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है. शुरुआत में ही कनाडा के गेंदबाजों ने कुछ अच्छे ओवर फेंके, लेकिन मोनंक पटेल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया. यह भी पढ़ें: कनाडा ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अमेरिका की पूरी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए. यह एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है, लेकिन उनके बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन ने कनाडा को कड़ी चुनौती पेश की. अब कनाडा की टीम के पास एक कठिन कार्य है. उन्हें 305 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी ताकत और रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा. मैच के दौरान की हर छोटी-बड़ी घटना पर निगाहें रहेंगी, और क्रिकेट प्रेमी इस मैच के अंतिम क्षणों तक अपनी सांसें थामे रहेंगे.

वही कनाडा के लिए डिलन हेइलिगर, हर्ष ठाकर, साद बिन जफर, परगट सिंह को एक एक सफलता मिली है. अमेरिका के लिए स्मित पटेल(63), शायन जहांगीर(57) रन बनाए है. पटेल ने 95 गेंदों पर 121 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनके साथ, अमेरिकन कप्तान भी अच्छी फॉर्म में नजर आए और उन्होंने भी महत्वपूर्ण रन बनाए.